Allu Arjun के केस में संध्या थिएटर में मौजूद गवाह ने किए नए खुलासे, CCTV फुटेज में दिखी 4 दिसंबर की भयावय घटना
|अल्लू अर्जुन के केस में एक के बाद एक नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। बीते दिन खबरें आई थी कि हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 अभिनेता से करीब 3 घंटे तक थाने में पूछताछ की थी। वहीं एक्टर की लीगल टीम घटना के बारे में जानकारी जुटाने संध्या थिएटर पहुंची थी। इस बीच घटना के दिन के एक विटनेस का बयान सामने आया जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।