अब CITY Bank ने भी कहा कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के आये अच्छे दिन’
|सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार लगातर हो रहे ढांचागत सुधार (स्ट्रक्चरल रिफार्म) की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत की विकास दर 7.9 % रहने के आसार हैं. और साल 2016-17 में 8.1 फीसदी के आस पास रहने की बात कही गयी है.