नेवी को मिले लापता ‘डॉर्नियर’ के सिग्नल
|सोनार से सुसज्जित नौसैनिक सर्वेक्षण जहाज को आठ जून को तमिलनाडु के पास लापता हुए तट रक्षक डॉर्नियर विमान से सिग्नल मिले हैं. कोस्ट गार्ड (पूर्व) चेन्नई के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने बताया, ‘INS संध्यक ने लापता विमान से सिग्नल पाए हैं. सिग्नल विमान से मिल हैं जिसमें सोनार लोकेटिंग बीकन है और यह 30 दिन तक सिग्नल भेज सकता है.