मर्सिडीज कप: अंतिम आठ में बोपन्ना-मर्जिया की जोड़ी
| भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया ने मार्लिन किलिक और फ्रैंक मोजर की जोड़ी को हराकर 642,070 यूरो के मर्सिडिज कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज यहां प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय और रोमानियाई जोड़ी को किलिक और मोजर की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन बोपन्ना और मर्जिया ने 70 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें 6-3 7-6 से हरा दिया। बोपन्ना और मर्जिया ने पहले सेट के शुरुआत में ही प्रतिद्वंद्वी जोडी की सर्विस को तोडकर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि, दूसरा सेट को जीतने के लिए उन्हें खासा संघर्ष करना पड़ा।
स्टुटगार्ट
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।