मशहूर अमेरिकी सिंगर सिसी ह्यूस्टन का निधन:अल्जाइमर से जूझ रही थीं दो बार की ग्रैमी अवॉर्ड विजेता

दो बार की ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और दिवंगत सिंगर-एक्ट्रेस व्हिटनी ह्यूस्टन की मां सिसी ह्यूस्टन का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिसी की बहू पैट ह्यूस्टन ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंगर अल्जाइमर से जूझ रही थीं। उनका निधन न्यू जर्सी में उनके घर पर हुआ। आखिरी वक्त में परिवार के लोग उनके साथ मौजूद थे। हमने परिवार की मुखिया को खो दिया सिसी की बहू ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है। हमने अपने परिवार की मुखिया को खो दिया।’ उन्होंने कहा कि म्यूजिक और कल्चर में सिसी का योगदान शानदार था। पैट ने अपनी सास को गहरी आस्था वाली एक मजबूत महिला बताया, जो फैमिली और कम्युनिटी की बेहद परवाह करती थीं। 7 दशक से म्यूजिक वर्ल्ड में एक्टिव थीं सिसी सिसी ह्यूस्टन करीबन सात दशक से म्यूजिक वर्ल्ड में एक्टिव थीं। महज 5 साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। वो RB ग्रुप ‘द स्वीट इंस्पिरेशन’ की फाउंडिंग मेंबर भी थीं जहां वे रॉय हैमिल्टन और एल्विस प्रेसली जैसे लीजेंड्स के लिए बैकअप गाती थीं। इस ग्रुप में सिसी, डायोन वारविक, डी डी वारविक और डोरिस ट्रॉय जैसे सिंगर्स के साथ गाती थीं। सिसी ने जीते 2 ग्रैमी अवॉर्ड सिसी ने अपने करियर में 600 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए। 1970 में ह्यूस्टन में अपने सोलो करियर की शुरुआत की और ट्रैडीशनल गॉस्पेल एल्बम कैटेगरी में दो ग्रैमी अवॉर्ड जीते। उन्हें 1997 और 1999 में इस अवॉर्ड से नवाजा गया। म्यूजिक वर्ल्ड से जुड़ा है आधा परिवार सिसी मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस व्हिटनी ह्यूसटन की मां थीं। इसके अलवा वो सिंगर डायोन वारविक और डी डी वारविक की आंटी थीं। ओपेरा सिंगर लियोन्टीन प्राइस उनकी कजन थीं। अमेरिकी टीवी पर्सनालिटी और सिंगर बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन उनकी नातिन हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *