ड्रग्स केस में फंसी 29 साल की Prayaga Martin, गैंगस्टर Omprakash केस में हो सकती है पूछताछ
|मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जानी-मानी मलयालम एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) और एक्टर श्रीनाथ भासी (Sreenath Bhasi) पर गैंगस्टर ओमप्रकाश के ड्रग्स केस में जुड़े होने का आरोप लगा है। रविवार को ही ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया था। अब प्रयागा और श्रीनाथ से इस ड्रग मामले में पूछताछ हो सकती है।