Animal और Jawan की कमाई ज्यादा, फिर भी Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर निकली आगे, हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा
|स्त्री 2 (Stree 2) ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस की गद्दी को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला हुआ है। ये फिल्म अब तक बजरंगी भाईजान से लेकर गदर 2 सहित कई फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ चुकी है। अब फिल्म के निशाने पर रणबीर की एनिमल और शाह रुख खान की जवान आई है। जिनकी कमाई तो ज्यादा है लेकिन फिर भी स्त्री 2 ये फिल्में पिछड़ गईं।