हेमा कमेटी रिपोर्ट के सपोर्ट में आईं सामंथा:बोलीं- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी पेश की जाए इस तरह की रिपोर्ट
|जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीते 13 दिनों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उथल-पुथल मची हुई है। इंडस्ट्री के कई मशहूर एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के खिलाफ लगातार यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत किया है। उन्होंने वुमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) के प्रयासों की सराहना भी की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने तेलंगाना सरकार से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामलों पर एक समान रिपोर्ट पेश करने की रिक्वेस्ट की है। हम WCC के प्रयासों की सराहना करते हैं सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की महिलाएं हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत करती हैं और केरल में WCC के लगातार प्रयासों की सराहना करती हैं.. जिसने इस पल का रास्ता बनाया। WCC के ही कहने पर 2019 में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन ग्रुप (द वॉयस ऑफ वुमेन) बनाया था।’ सुरक्षित माहौल तैयार करने में मदद होगी एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘हम तेलंगाना सरकार से यौन उत्पीड़न पर पेश की गई सब कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिश करने की रिक्वेस्ट करते हैं। हमारे हिसाब से यह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए सुरक्षित कामकाजी माहौल तैयार करने में सरकार की मदद कर सकता है।’ AMMA के कई सदस्यों पर लगे आरोप, एसोसिएशन हुआ भंग बीते 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के महासचिव और मशहूर एक्टर सिद्दीकी समेत निर्देशक रंजीत, मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या समेत कई कलाकारों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं। इसके बाद 27 अगस्त 2024 को AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को भंग कर दिया गया। ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी सामंथा वर्कफ्रंट पर सामंथा जल्द ही वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे। यह सात नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। मायोसिटिस से पीड़ित होने के बाद सामंथा ने काफी वक्त से एक्टिंग ब्रेक लिया हुआ है।