‘ये सिर्फ एक मां ही कह सकती है’, शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां को किया सलाम, सरहद पार भी हो रहे चर्चे
|पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा के बाद अरशद नदीम को अपना बेटा कहने के लिए नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी की सराहना की है। नदीम ने जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता। वहीं नीरज चोपड़ा के हिस्से सिल्वर मेडल आया। अरशद को लेकर नीरज की मां द्वारा की गई टिप्पणी ने पाकिस्तानी फैंस का दिल जीत ले लिया है।