सैकड़ों जवानों की तैनाती, 71 घंटे में पुल तैयार; वायनाड भूस्खलन के बाद जब एक्शन में आई मोदी सरकार

वायनाड में भूस्खलन से आई त्रासदी के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए राज्य को मदद पहुंचाई थी। सरकार ने सेना एनडीआरएफ समेत विभिन्न दलों के 1200 से अधिक जवान तैनात किए थे। साथ ही 100 से अधिक एंबुलेंस भी भेजी गई थीं। सेना ने 71 घंटो में पुल बनाया था जिससे 200 लोगों की जान बच सकी थी।

Jagran Hindi News – news:national