‘कल्कि’ पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भेजा नोटिस, बोले- मेकर्स संतों को राक्षस के रूप में दिखाते हैं

प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज के 24 दिनों बाद विवादों में घिर गई है। कांग्रेस के पूर्व नेता और श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक फैक्ट्स और धार्मिक किताबों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आचार्य ने भारतीय ग्रंथों में दर्ज भगवान श्री कल्कि के अवतरण का उल्लेख करते हुए फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को काल्पनिक बताया है। उन्होंने मेकर्स से गलत चित्रण को रोकने की अपील भी की है। नोटिस में कही गईं ये मुख्य बातें फिल्म देखकर मन को ठेस पहुंची: आचार्य कृष्णम इस बारे में ANI से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘सनातन संस्कृति से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं है। संभल के कल्कि धाम का शिलान्यास हो चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्भगृह का शिलान्यास 19 फरवरी को किया था। फिल्म में भगवान श्री कल्कि के अवतरण को जिस रूप में दिखाया जा रहा है उससे मन को ठेस पहुंची है। पुराणों के संदेश को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।’ ‘ग्रंथों से खेलना मेकर्स का शगल बन गया है’ आचार्य ने आगे कहा- ‘फिल्म पूरी तरह से हमारे ग्रंथों से अलग कहानी बयां करती है। हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलना फिल्म निर्माताओं की आदत बन गई है। संतों को राक्षस के रूप में चित्रित किया जाता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं।’ मेकर्स को 15 दिनों में देना होगा जवाब सुप्रीम कोर्ट के वकील उज्जवल नारायण शर्मा ने बताया कि मेकर्स को इस नोटिस का 15 दिनों मे जवाब देना होगा। जनभावना से खिलवाड़ करने वाले फिल्म से जुड़े सभी लोगों को माफी मांगनी होगी। यदि ऐसा नहीं होगा तो सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल कर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उज्जवल नारायण शर्मा ने बताया कि फिल्म बनाने वाली एंटरटेनमेंट एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, दो बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के मैनेजमेंट, साउथ के मशहूर फिल्म कलाकार के साथ ही कुछ अन्य कंपनियों को भी नोटिस भेजा गया है। फिल्म ने देश में कमाए 600 करोड़ नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ‘कल्कि’ ने अब तक ग्लोबली 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं देश में इसने 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। अकेले हिंदी भाषा में यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर