गूगल ने पीएम मोदी मामले पर मांगी माफी

नई दिल्ली

गूगल पर ‘टॉप 10 क्रिमिनल्स इन इंडिया’ सर्च करने पर नरेन्द्र मोदी की फोटो आने के मामले पर बुधवार को इस प्रकार के किसी भी भ्रम या गलतफहमी के लिए गूगल ने माफी मांगी।

गूगल के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि ‘गूगल के इस प्रकार के परिणामों से हम भी चिंतित एवं परेशान हैं। कभी-कभी इंटरनेट पर जवाब के रूप में प्रदर्शित छवियां आश्चर्यचकित कर देने वाली होती हैं। यही कारण है कि इस तरह की गलतफहमी की स्थिति बनी। इस तरह के अप्रत्याशित परिणाम को रोकने के लिए हम लगातार अपने सिस्टम में सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं।
गूगल ने कहा कि इस प्रकार के परिणाम एक ब्रिटिश दैनिक की वजह से आए जिसमें पीएम मोदी की एक अलग किस्म की छवि और गलत मेटाडाटा था।

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की उस खास छवि वाले समाचार लेख तथा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले राजनेता के संबंध में पीएम मोदी के बयान लिंक होने की वजह से और शब्दों में करीबी निकटता के कारण ऐसे परिणाम आए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times