सासू मां की तारीफ में Meera Kapoor ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- इनसे अच्छा कोई कर सकता है क्या?
|मीरा कपूर (Meera Kapoor) एक अच्छी वाइफ होने के साथ एक बहुत अच्छी बहू भी हैं। मीरा जिस तरह से शाहिद और फैमिली का ध्यान रखती हैं इसकी तारीफ उनकी सासू मां नीलिमा अजीम भी कर चुकी हैं। अब मीरा ने सासू मां नीलिमा अजीम की तारीफ करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नीलिमा कथक डांस करती हुई नजर आ रही हैं।