मुस्लिम महिला को डायट कोक नहीं दिया, बोला- हथियार बना लोगी
|अमेरिका जैसे देश में ‘इस्लामोफोफिबिया’ भूत पीछा नहीं छोड़ रहा। इसका सबसे ताजा उदाहरण यूनाइटेड एयरलाइंस में देखने को मिला जब एयरलाइंस ने एक मुस्लिम महिला को बिना खुली डायट कोक कैन देने से इन्कार कर दिया, कि वह इसका हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।