चीन: 26 स्टूडेंट्स का रेप और यौन उत्पीड़न करने वाले टीचर को मौत की सजा
|बीजिंग। चीन में एक प्राइमरी स्कूल के टीचर को मौत की सजा सुनाई गई है। टीचर ली जीशुन को स्कूल की 26 स्टूडेंट्स के साथ रेप और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है। गांसू प्रांत में वूशान गांव के स्कूल में पढ़ाने वाला ली 4 से 11 साल की उम्र की बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोषी टीचर ने 21 पीड़ित बच्चियों के साथ रेप किया और बाकी पांच के साथ क्लासरूम में यौन दुर्व्यवहार किया। इनमें से कई बच्चियों से तो एक से ज्यादा बार रेप किया गया। हालांकि, बयान में इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि कैसे ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा। गांसू कोर्ट ने ली को समाज के लिए बड़ा खतरा बताया था, जिसके बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई। सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाते वक्त कहा कि ऐसा मानना कि आरोपी के लिए ये सजा ही सबसे उपयुक्त है।