‘हिरासत में मौत’ मामले में पुलिस अधिकारी की जमानत पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
|शीर्ष अदालत हिरासत में मौत के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल को दी गई जमानत के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी। मृतक को डकैती से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और 11 फरवरी 2021 को उसे हिरासत में ले लिया गया था। कुल मिलाकर इस मामले में 19 पुलिस अधिकारियों को आरोपित बनाया गया है।