Bastar The Naxal Story Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला अदा की ‘बस्तर’ का जादू, लाखों में सिमटी कमाई
|सोमवार को अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर- द नक्सल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने के लिए तरस रही है। मूवी को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक फिल्म सिर्फ लाखों में ही कमाई कर रही है। अब बस्तर के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।