धर्मेंद्र, जितेंद्र सहित ये हैं बॉलीवुड स्टार्स, जिनकी पत्नियां हैं लाइमलाइट से दूर

(बाएं तरफ धर्मेंद्र, इनसेट में पत्नी प्रकाश कौर, दाएं तरफ जितेंद्र पत्नी शोभा कपूर के साथ)   एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हुए हैं, जिन्होंने नाम, दाम और शोहरत सब कुछ कमाया। मगर उनकी पत्नियों को बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र। जिन्होंने अपने सिनेसफर में 'फूल और पत्थर','चुपके-चुपके','शोले','मेरा गांव मेरा देश','धरमवीर, 'जीवनमृत्यु' और' यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। धर्मेंद्र की पहली शादी सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। ये 1954 की बात है। शादी के वक्त धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था। धर्मेंद्र-प्रकाश के 4 बच्चे सनी और बॉबी देओल, बेटियां विजेता, अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र के बॉलीवुड में चमकने के बाद भी उनकी पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहीं।   जितेंद्र और शोभा कपूर धर्मेंद्र के अलावा और भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी लाइफ पार्टनर सुपरस्टार से शादी के बावजूद लाइफलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। इसमें बीते…

bhaskar