प्रसार भारती के अध्यक्ष बने पूर्व नौकरशाह नवनीत कुमार सहगल, चार साल से खाली पड़ा था पद
|प्रसार भारती का नया अध्यक्ष सेवानिवृत्त नौकरशाह नवनीत कुमार सहगल को नियुक्त किया गया है। उपराष्ट्रपति प्रसार भारती के अध्यक्ष पद के लिए चयन पैनल के प्रमुख होते हैं। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष और राष्ट्रपति द्वारा नामित एक व्यक्ति तीन सदस्यीय पैनल को पूरा करते हैं। बैठक में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना देसाई (सेवानिवृत्त ) और सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने भाग लिया।