चीनी कंपनी ने फिल्म स्टार ट्रेक के स्पेसशिप की तरह बनाया हेडक्वार्टर

बीजिंग. चीन के फुजियान प्रांत में सड़क पर उतर आया है यूएसएस एंटरप्राइज। वही स्पेसशिप जो हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक में दिखाया गया है। असल में यह इमारत है एप और गेम डेवलपर कंपनी नेटड्रैगन वेबसॉफ्ट के मुख्यालय का। कंपनी के मालिक लियु देजियान स्टार ट्रेक फिल्म के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन्होंने अपनी कंपनी के मुख्यालय की इमारत को हूबहू बनाया है। इसके लिए उन्होंने बाकायदा अमेरिकी फिल्म कंपनी सीबीएस से इमारत की नकल के लिए कॉपीराइट भी लिया। देजियान चीन के 320वें सबसे रईस व्यक्ति हैं। कंपनी में कुल 3299 कर्मचारी हैं।    आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म में दिखाया गया स्पेसशिप…  

bhaskar