HanuMan Collection Day 15: पटरी पर लौटा ‘हनु मैन’ का कलेक्शन, शुक्रवार की कमाई में बंपर उछाल
|HanuMan Collection Day 15 टिकट विंडो पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों की भरमार है। महेश बाबू की गुंटूर कारम को लोगों ने पसन्द किया है। तो वहीं तेजा सज्जा की हनु मैन ने भी बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है। फिल्म ने अभी तक अच्छा कलेक्शन किया। शुक्रवार को इसे गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिलता दिखा है।