Karnataka: बेलगावी में दो पक्षों के बीच झड़प, आरोपियों ने तलवार और चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, 7 गिरफ्तार
|कर्नाटक के बेलगावी जिले में कुछ लोगों ने एक 23 साल के व्यक्ति की तलवार और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि इससे पहले आरोपी ने मृतक के दोस्त पर कथित तौर पर हमला कर दिया था जिसके बदले शानूर ने अपने दोस्तों के साथ इस मामले पर जवाब मांगने गया था।