Mumbai: पिता ने ही बेटी आर उसके पति की कर डाली हत्या, इस बात से था नाराज; तीन गिरफ्तार
|अधिकारी ने बताया कि गोरा रईसुद्दीन खान ने कथित तौर पर अपने बेटे और बेटे के दोस्त की मदद से अपनी बेटी और उसके पति की हत्या कर दी। रईसुद्दीन करण रमेश चंद्र के साथ अपनी बेटी की शादी से खुश नहीं था। गोवंडी पुलिस ने इस मामले में गोरा रईसुद्दीन खान उसके बेटे सलमान गोरा समेत तीन अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।