Indian Air Force Day: पर्दे पर वायु सेना अधिकारी बन इन एक्टर्स ने दिखाई जांबाजी, तेजस में कंगना ने पहनी वर्दी
|Indian Air Force Day 2023 कल यानी 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस है। इस दिन वायु सेना अफसर अपनी बहादुरी को गर्व से प्रदर्शित करते हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने भी बहुत से अफसरों के बहादुरी के किस्सों को फिल्मों के जरिए लोगों तक पहुंचाया है। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने बड़े पर्दे पर एयर फाॅर्स अफसर का किरदार बखूबी निभाया है।