Jawan: ‘जवान’ का नया गाना Aararaari Raaro हुआ रिलीज, वीडियो शेयर करते हुए शाह रुख खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट
|Jawan Song Aararaari Raaro एटली निर्देशित जवान का एक और नया गाना अब दर्शकों के बीच आ गया है। इस गाने शाह रुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है। गाने में दीपिका पादुकोण जेल में दिखाई दे रही हैं। अब फैंस ने भी इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।