Animal Bobby Deol Reactions: एक सीन से ही बॉबी देओल ने मचाया दिया गदर, टीजर में फीका पड़ा रणबीर कपूर का चार्म
|Bobby Deol Animal Teaser Reactions रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में अनिल कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी को लेकर दिखाया गया है लेकिन लास्ट में बॉबी देओल ने आकर सारी लाइमलाइट चुरा ली है। फैंस उनके कुछ सेकंड के सीन को देख कर सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।