‘मेरी मम्मी, मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थी’, जग्गू दादा ने शेयर किए Dev Anand से जुड़े दिलचस्प किस्से
|Bollywood कलाकारों से उनके प्रशंसक प्रभावित रहते हैं। लेकिन कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जो अपने पंसदीदा कलाकारों को देखकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। जैकी ने कहा कि मैं देव साहब से 40 साल पहले मिला था। उनसे मिलना सपना सच होने जैसा था। मेरी मम्मी मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थीं। उनको देखकर मैं बेहोश होने वाला था।