Jawan Box Office: हिंदी बेल्ट में ‘जवान’ ने कमाए करोड़ों, अब साउथ-नॉर्थ की इन सुपरहिट फिल्मों की करेगी छुट्टी
|Jawan Box Office Collection Day 15 शाह रुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान लगातार कमाई करती जा रही है। फिल्म ने दुनियाभर और देशभर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब फिल्म जल्द हिंदी बेल्ट में एक नया मुकाम हासिल करने वाली है। इसके साथ ही शाह रुख खान की जवान साउथ और नॉर्थ की दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।