Vicky Kaushal की एक्स गर्लफ्रेंड Harleen Sethi का इस एक्टर के साथ होने जा रहा है रोका ? जानें कौन है वो
|Harleen Sethi And Vaibhav Raj Gupta विक्की कौशल से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस हरलीन सेठी (Harleen Sethi) भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। इन दिनों हरलीन का नाम अभिनेता वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) से जुड़ रहा है। इतना ही नहीं दोनों अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ये कपल रोका करने वाला है।