Jawan Box Office: हिंदी ही नहीं तमिल में भी इतिहास रच सकती है शाह रुख की ‘जवान’, इन फिल्मों से होगी टक्कर
|Jawan Box Office Tamil शाह रुख खान की फिल्म देशभर में बड़े पैमाने परे रिलीज हो रही है। एटली निर्देशित फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदारों में हैं जो साउथ के दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं। जानकार मानते हैं कि शाह रुख की फिल्म साउथ में जोरदार कमाई कर सकती है जिससे पठान चूक गयी थी।