Bollywood: दिग्गज वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक को मिला Aamir Khan का साथ
|आमिर वास्तविक व्यक्तित्वों के प्रेरित चरित्रों के प्रति हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता है। आमिर की रुचि पहले मंगल पांडेद राइजिंग फिर दंगल फिल्म में सिनेप्रेमियों को दिख चुकी है। इस क्रम में अब उनके पद्मश्री से सम्मानित पब्लिक प्रासिक्यूटर (सरकारी अभियोजक) उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम करने की खबरें हैं। उज्ज्वल निकम की बायोपिक बनने की खबरें काफी पहले से ही चर्चा में हैं।