Gadar 2: ‘सनी देओल जो हैंडपंप उखाड़ रहा है, इससे हम पानी के गैलन भरवाएंगे’, गदर 2 पर पाकिस्ताान ने किया रिएक्ट
|Pakistan Reacts On Sunny Deol In Gadar 2 सनी देओल और उनकी फिल्म गदर 2 चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर किसी का ध्यान खींच रहा है। वहीं अब पाकिस्तान ने भी गदर 2 को लेकर रिएक्ट किया क्योंकि फिल्म में सनी देओल का किरदार यानी तारा सिंह पाकिस्तान जाता है और वहां खूब गदर मचाता है।