काबुल हमला: भारतीय राजदूत थे निशाने पर, पांच लोगों की मौत
|काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक गेस्टहाउस में बुधवार को तीन बंदूकधारियों के हमले में दो भारतीय और एक अमेरिकी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो अफगानी नागरिक भी मारे गए हैं। पार्क पैलेस गेस्टहाउस विदेशी नागरिकों के बीच लोकप्रिय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में भारतीय राजदूत निशाने पर थे। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगान फोर्सेस के मुताबिक, हमला स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे हुआ। सात घंटे तक चले ऑपरेशन में तीनों हमलावरों को मार गिराया गया। हमले में छह लोग घायल हुए हैं, जबकि 44 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा दिया था। संगीत समारोह के पहले हुआ हमला अफगान राष्ट्रीय सेना के 111th कोर के कमांडर कदम शाह शहीम के मुताबिक, पार्क पैलेस होटल में शाम में एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह शुरू होने से पहले ही हमला हो गया। तब ज्यादातर मेहमान यहां आए नहीं थे। गौरतलब है कि कोलोला पुश्त में कई अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह और होटलों के साथ…