Mission Impossible 7 Review: घटी नहीं टॉम क्रूज के एक्शन की धार, हंट की टीम का इस बार अनोखे दुश्मन पर वार
|Mission Impossible 7 Review मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1996 में हुई थी। टॉम क्रूज शुरू से ही इस एक्शन फ्रेंचाइजी को लीड कर रहे हैं। जिस वक्त फ्रेंचाइजी शुरू हुई थी टॉम 34 साल के थे और आज साठ का पड़ाव पार कर चुके हैं। मिशन इम्पॉसिबल 7 दुनियाभर में 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। भारत में भी इसको लेकर काफी हलचल है।