Blind Review: थ्रिलर फिल्म में रोमांच ही ना हो तो फिर देखेंगे क्या? पढ़िए- कैसी है सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’!
|Blind Movie Review ब्लाइंड जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर दी गयी है। सोनम कपूर की फिल्म का निर्देशन शोम मखीजा ने किया है। पूरब कोहली और विनय पाठक प्रमुख किरदारों में हैं। ब्लाइंड थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी स्कॉटलैंड में स्थापित की गयी है। थ्रिलर फिल्मों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज पूरी फिल्म में रोमांच को बनाये रखना ही होता है।