Adipurush Box Office Collection day 15: आदिपुरुष की जल्द होगी सिनेमाघरों से छुट्टी? लगातार घट रही मूवी की कमाई
|Adipurush Box Office Collection day 15 आदिपुरुष को लेकर कहा जा रहा है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 700-800 करोड़ तक का कलेक्शन नहीं करती है तो फिल्म फ्लॉप ही माना जाएगा। इतना ही नहीं लोगों ने तो अभी से फिल्म को डिजास्टर कहना शुरू कर दिया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई काफी कम रही है।