Tiku Weds Sheru Review: रोमांस ना रोमांच, कमजोर पटकथा ने किया बंटाधार, फीकी रही नवाजुद्दीन और अवनीत की जोड़ी
|Tiku Weds Sheru Review टीकू वेड्स शेरू कंगना रनोट की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है। निर्देशन साईं कबीर का है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल्स में हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें नवाज एक संघर्षरत एक्टर और फिल्ममेकर बने हैं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। कैसी है टीकू वेड्स शेरू जानने के लिए पढ़िए रिव्यू।