IMD Alert: देश में दस्तक देगा ‘बिपरजॉय’ तूफान, 24 घंटो में इन राज्यों में बदल जाएगा मौसम; चेतावनी जारी
|24 से 48 घंटे में बिपरजॉय तूफान के और तीव्र होने के आसार हैं। इसके चलते महाराष्ट्र में आंधी बारिश के अनुमान है। इस तूफान के कारण केरल- कर्नाटक तटों और लक्षद्वीप- मालदीव इलाकों में छह जून और महाराष्ट्र तट पर ऊंची लहरें उठने की संभावना है