एकतरफा प्यार में थप्पड़ मारा, तो सहेलियों ने धुन डाला
| जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोहनुपर सोटावाली का कपिल एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। वह स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से एकतरफा प्यार करता है। शनिवार सुबह छात्रा कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई थी। वह कॉलेज के सामने स्थित एक दुकान पर फोटोकॉपी कराने लगी। आरोप है कि तभी वहां पहुंचे कपिल ने उसे पकड़ कर थप्पड़ मार दिए। छात्रा रोती हुई कॉलेज पहुंची। इसके बाद साथी छात्राओं आरोपी प्रेमी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करते हुए कॉलेज के अंदर ले गईं। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। कोतवाल राजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि तहरीर आने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां शनिवार सुबह एकतरफा प्यार में पागल एक प्रेमी द्वारा छात्रा को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है। इसके बाद गुस्साई अन्य छात्राओं ने प्रेमी को पकड़ कर खूब धुना और पुलिस के हवाले कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।