Ram Charan ने उपासना के लिए रखी ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी, अल्लू अर्जुन समेत इन सितारों ने बढ़ाई रौनक
|Upasana Konidela Baby Shower उपासना कमिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द मां बनने वाली हैं। वहीं अब एक बार फिर इस कपल ने अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ ग्रैंड बेबी शावर पार्टी होस्ट की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।