PHOTOS: 19वीं सदी की इस जेल को दे दिया हाईटेक हॉस्टल का लुक

फ्रीमेंटल। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी शहर फ्रीमेंटल की ये जेल अब टूरिस्ट्स को एकदम नया अनुभव देने के लिए तैयार है। सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है कि 19वीं सदी में बने इस फ्रीमेंटल जेल में अब कैदी नहीं टूरिस्ट्स रहेंगे। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड हेरिटेज में लिस्टेड इस अकेली बिल्डिंग को जेल से हॉस्टल में बदल दिया गया है। इसके बाद अब यहां दुनियाभर से आने वाले टूरिस्ट इसमें रुकने का अनुभव ले सकेंगे और खतरनाक क्रिमिनल्स की सेल में रात बिताएंगे।    पिछले महीने इस हॉस्टल में टूरिस्ट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई। महिला अपराधियों की जेल रही इस बिल्डिंग को 9 महीने की मरम्मत के बाद खोला गया है। यहां की प्रवक्ता एमिली एबोट ने बताया कि इस हॉस्टल का खोला जाना पांच की योजना का नतीजा है। अब ये देश में टूरिस्ट्स के रहने का सबसे अनोखा ठिकाना है। एबोट कहती हैं कि बिल्डिंग की दीवारें, फ्लोर, खिड़कियां और सलाखें जरूर जेल जैसा अनुभव देंगी, लेकिन हॉस्टल के लिहाज से यहां रहने के लिए हर तरह की सुविधा मौजूद है।   इस बिल्डिंग का निर्माण 1851 से 1859 के…

bhaskar