‘पिता का हुआ देहांत, 3 साल बाद मैच खेला’; Mohit Sharma ने यादगार वापसी के बाद बयां की अपने दिल की बात
|मोहित शर्मा ने कहा कि गुजरात टीम ने मेरी रोल को बिलकुल स्पष्ट कर दिया था जिसका फायदा मुझे मिला। उन्होंने मैच की बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मेरी गेंदबाजी 10वें ओवर के बाद आएगी।