Arbaaz Khan Show: सलीम खान से शादी के बारे में सोचकर हेलन हुईं भावुक, कहा-मैं कभी भी इस परिवार…
|Arbaaz Khan Show सलमान खान का परिवार आज भले ही एक साथ हो लेकिन एक समय ऐसा था जब शादीशुदा होते हुए सलीम खान ने हेलन से दूसरी शादी कर ली थी जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आया। अब हाल ही में हेलन ने भी बात की।