Pathaan Box Office: पठान की रिलीज के साथ खुलेंगे बंद पड़े ये 25 सिनेमाघर, कोरोना पैनडेमिक में पड़ गये थे ताले
|Pathaan Box Office पठान साल की पहली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। पठान एक एक्शन थ्रिलर है। शाह रुख लम्बे अर्से बाद इस अंदाज में नजर आएंगे। (Photo- Team Pathaan)