Javed Akhtar Birthday: इतने दिनों तक भूखे रहे थे जावेद अख्तर, राइटर से शादी के खिलाफ थीं शबाना आजमी की मां
|Javed Akhtar Birthday शोले और नमस्ते लंदन जैसी शानदार फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। जावेद अख्तर की जिंदगी संघर्षों से भरपूर रही है शबाना आजमी से शादी भी उनके लिए बिलकुल आसान नहीं थी।