FIRST LOOK: \’ब्रदर्स\’ में अक्षय-सिद्घार्थ का रफ एंड टफ लुक

(फिल्म ब्रदर्स का पोस्टर)   मुंबई: 2015 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'ब्रदर्स' का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्घार्थ मल्होत्रा लीड किरदार निभा रहे है। करन मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर काफी रफ एंड टफ लगता है।    पोस्टर में अक्षय दाढ़ी और टैटू वाले लुक में हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार के भाई बने सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक भी आई-कैचिंग हैं। सिद्धार्थ का लुक भी अक्षय की तरह रफ एंड टफ है। इन दोनों स्टार्स के अलावा पोस्टर में जैकी श्रॉफ एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में इनके पिता के किरदार में हैं।   बता दें, यह फिल्म 2011 की हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में होंगी। करीना कपूर खान इस फिल्म में आइटम सॉन्ग का तड़का लगाएंगी। 'ब्रदर्स' 14 अगस्त, 2015 को रिलीज होगी।   आगे की स्लाइड्स में देखें, 'ब्रदर्स' का एक और पोस्टर…

bhaskar