Kantara Box Office Collection Day 31: वीकेंड पर कांतारा ने फिर लगाई दहाड़, 100 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री
|Kantara Box Office Collection Day 31 साउथ फिल्म कांतारा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पिछले चार हफ्तों से टिकी हुई है और लगातार कमाई करती जा रही है। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन देखकर कहा जा रहा है कि कांतारा जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है।