सलमान के ड्राइवर की पत्नी बोलीं, \’नहीं जानती कौन चला रहा था SUV\’

(ड्राइवर अशोक सिंह, सलमान खान)   मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का हिट एंड रन मामला काफी लंबे वक्त से सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में सलमान खान ने बयान दिया कि एक्सीडेंट के वक्त वे ड्राइविंग नहीं कर रहे थे। वहीं, उनके ड्राइवर अशोक सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की थी।   इस मामले में नया खुलासा अशोक सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने किया है। एक पॉपुलर अखबार से बातचीत के दौरान अनीता ने कहा है कि उनके पति ने उन्हें कभी नहीं बताया कि हादसे के वक्त वह कार (SUV) ड्राइव कर रहे थे। अनीता यह भी नहीं जानती थी कि अशोक अपने जुर्म को कबूल करने वाले हैं।    पिछले 13 सालों से अनजान है अनीता अनीता ने बताया कि उनके पति ने हादसे के दिन भी घटना के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। पिछले 13 सालों में कभी इस बारे में बात नहीं की। उनके पति ने उनको कुछ नहीं बताया। यह उनका स्वभाव है। उस दिन के बारे में कुछ नहीं बताना उनका फैसला था और कोर्ट के सामने उन्होंने गलती मानी है यह भी उनका फैसला है और वह अपने पति के फैसले का सम्मान करती हैं। औरों की तरह अनीता ने भी अखबार और टीवी में चल रही खबरों से यह…

bhaskar