Mili Review:थ्रिल और इमोशन से बांधकर रखती है जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा, साधारण लड़की की है असाधारण कहानी
|Mili Movie Review जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में जाह्नवी के काम को सराहा जा रहा है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले मिली का रिव्यु यहां एक बार जरूर पढ़ लें।