Kapil Sharma Show:बोनी कपूर ने बेटी जाह्नवी कपूर का उड़ाया मजाक, कहा- गनीमत है टॉयलेट करके खुद फ्लश कर लेती है
|Boney Kapoor reveals daughter Janhvi Kapoor secrets at Kapil Sharma Show जाह्नवी कपूर और बोनी कपूर अपनी फिल्म मिली को प्रमोट करने के लिए हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। जहां बोनी कपूर बातों-बातों में बेटी के राज खोलते हुए नजर आए।